सहारनपुर, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के वार्षिक अधिवेशन में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन गोयल प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन की ज्ञान महाकुंभ नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों में शामिल पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान अतिथियों ने अधिवक्ता नितिन गोयल को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से संबद्धता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। अधिवेशन में महामंडलेश्वर डॉ. विश्वेश्वरी देवी, उत्तराखंड के काबिना मंत्री विनय रोहिला और खानपुर विधायक उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, नितिन गोयल के प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका अभि...