शामली, फरवरी 15 -- जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर (सीजीएसटी) के सम्मुख व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। शुक्रवार को जिला टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों नेे केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर से मुलाकात की, जहां उन्होने व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को प्रमुखता से रखा। साथ ही साथ केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बजट 2025 पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने बजट पर अपना सुझाव संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा। इसी के साथ-साथ बार एसोसिएशन की समस्याओं को भी असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विकास शर्मा एडवोकेट...