सहारनपुर, अप्रैल 25 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारी गुरुवार को महापौर डॉ अजय कुमार से मिले। व्यापारियों ने जीआईएस सर्वे के तहत बढ़ाए गए टैक्स को अनुचित बताते हुए अधिकतम दस प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गई। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। महापौर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि 24 मार्च को व्यापारियों ने प्रमाण सहित पेपर उपलब्ध कराए थे जिसमें टैक्स बढ़ोतरी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई थी। महापौर द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। व्यापारियों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए टैक्स बढ़ोतरी के नोटिस को वापिस लेने और अधिकतम दस प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़, कपिल मल्होत्रा...