नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में काफी कमी आई है। इसका असर CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भी पड़ा है। बता दें कि यहां जवानों को आम तौर पर लगने वाले 28 पर्सेंट की जगह 14 पर्सेंट ही GST लगता है। इसका फायदा देश की पॉपुलर हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) पर भी मिल रहा है। Cars24 के अनुसार, वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये के बजाय CSD से सिर्फ 4.33 लाख रुपये रह जाती है। यानी वैरिएंट वाइज 82 हजार रुपये तक की सीधी बचत होती है।कुछ ऐसी है डिजाइन मारुति वैगनआर के फ्रंट में चौड़ी ग्रिल, स्लीक हेडलैंप्स और शार्प लाइन्स इसे मॉडर्न टच देती हैं। जबकि साइड प्रोफाइल में बड़े विंडो एरिया से अंदर खुलापन महसूस होता है। कुल मिलाकर, वैगनआर का डिजाइन स्टाइल और प्रैक्टिकल...