नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारत में स्कोडा ने अपनी सबसे किफायती SUV कायलाक (Kylaq) को अब CSD (Canteen Stores Department) डिपो में लिस्ट कर दिया है। इसका मतलब है कि अब सेवारत और रिटायर्ड रक्षा कर्मी इस गाड़ी को सीधे CSD चैनल के जरिए कम कीमत पर खरीद सकेंगे। यह पहल स्कोडा के सैल्यूटिंग इंडिया हीरो (Saluting India's Heroes) कैंपेन का हिस्सा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंक्या है खास? स्कोडा कायलाक (Kylaq) अब पूरे भारत के CSD डिपो में लिस्ट हो चुकी है। डिफेंस पर्सनेल इसे CSD-अप्रूव्ड रेट पर खरीद सकते हैं। पेपरवर्क और डॉक्युमेंटेशन CSD प्रॉसेस के हिसाब से होगा। स्कोडा डीलर्स डिलीवरी और ऑफ्टर-सेल्स सर्विस में ग्राहकों की मदद करेंगे। CSD में क...