हापुड़, सितम्बर 20 -- शहर के करीब 47 हजार भवनों पर लगने वाले नए हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा की अध्यक्षता में सभासदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कई घंटे तक सभासदों और पालिका के अधिकारियों ने माथापच्ची की, लेकिन पहले दिन की वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। हालांकि सभासद पहली बैठक में ही टैक्स कम होने की बात कह रहे है। पिछले काफी समय से सभासद नगर पालिका के अधिकारियों पर हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और सीवरेज टैक्स को शासनादेशों के विरूद्ध वसूलने का आरोप लगा रहे है। इस संबंध में सभासदों ने डीएम से भी वार्ता की थी। ऐसे में शनिवार की शाम पालिका सभागर में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, कर निर्धारण अधिकारी एससी भारती ने सभासदों के साथ बैठक की। सभासदों ने शासनादेश के विरूद्ध टैक्स वसूली का आरोप ल...