संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर में दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठान बनकर तैयार हुए और उनका कमर्शियल रूप में उपयोग किया जा रहा है। फिर भी इन भवनों का रजिस्ट्रेशन नगर पालिका में नहीं हुआ है। अंतत: नगर पालिका प्रशासन ने सभी भवन मालिकों को नोटिस भेजनी शुरू कर दी है। अब तक सात दुकानदारों को नोटिस भेजी गई है। लगभग 18 दुकानदारों को और नोटिस भेजी जानी है। शहर का विस्तारीकरण होने के बाद आबादी ही नहीं प्रतिष्ठान भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन भवनों से नगर पालिका टैक्स वसूलती है और इस टैक्स से उस क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार करती है। शहर में पिछले डेढ़ सालों के दौरान दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठान ऐसे बनकर तैयार हुए जो टैक्स के दायरे में आते हैं लेकिन इनका रजिस्ट्रेशन नगर पालिका में नहीं है। इन्हीं प्रतिष्ठानों पर नोटिस भेजी जा रही है...