रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सोमवार की सुबह व्यापारियों ने नगर पालिका द्वारा वॉटर टैक्स और हाउस टैक्स की बढ़ती दरों के जारी नोटिसों के संबंध में रोश व्यक्त किया और नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून को एक ज्ञापन सौंपा। । इस अवसर पर शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि हम किसी प्रकार से भी हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स देने के विरोधी नहीं है, हम चाहते है कि प्रत्येक घर और प्रत्येक प्रतिष्ठान से हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स दिया जाए लेकिन नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही प्रणाली ना तो पारदर्शी है और ना ही न्याय संगत है ,कहा कि नगर पालिका द्वारा लगभग 70000 नोटिस जारी करने की लक्ष्य रखा है,जिसके चलते लगभग चार-पांच लाख लोग प्रभावित होंगे। जिस जी आई एस सर्वे के आधार पर नोटिसों को बनाया गय...