रामपुर, जुलाई 21 -- रामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन जलकर और गृह कर के संबंध में बिना सोचे समझे बिना हिसाब किताब के जल्दबाजी में जो नोटिस भेज रहा है ,उस कारवाई को तुरंत रोके और व्यापार मंडल एवं ईओ नगर पालिका के साथ हुई बैठक में जो निर्णय लिए गए थे ,उनके अनुसार आशंकाओं का समुचित समाधान करने के बाद ही गृह कर और जल कर का निर्धारण करें। कहा कि कोई भी व्यक्ति गृह कर एवं जल कर देने से इनकार नहीं कर रहा है, लेकिन नगर पालिका परिषद जिस प्रकार बिना उचित आवश्यक गणना के और बिना पारदर्शिता के और बहुत मोटी मोटी रकमों के नोटिस भेज रहा है ,उससे समाज में बेचैनी एवं भय का माहौल बन रहा है। इस अवसर पर म...