पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्वक्षमा योजना के दौरान बकाया भुगतान करने में सुस्त रहे जिले के टैक्स डिफॉल्टरों से नीलाम पत्र वाद के जरिए वसूली की विभाग तैयारी कर रहा है। धीरे- धीरे उनके खिलाफ जिला परिवहन कार्यालय की ओर से नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी के समक्ष केस दायर होने भी लगे हैं। अब तक 150 टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किए जा चुके हैं। इन्हें कार्यालय की ओर से नोटिस जारी की जा रही है। शेष के खिलाफ केस दायर करने के लिए दस्तावेज तैयार करने में डीटीओ कार्यालय जुटा है। बता दें कि जिले में 944 टैक्स डिफॉल्टरों के ऊपर टैक्स एवं इन पर लगने वाले ब्याज की राशि समेत कुल 2 करोड़ 59 लाख 92 हजार रूपये बकाया है। जिनसे वसूली के लिए परिवहन विभाग ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। --: 500 डिफॉल्टरों ने लिया योजना का ला...