बिजनौर, दिसम्बर 9 -- धामपुर कर खंड के राज्यकर अधिकारी संदीप कुमार वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने एमएस ट्रेडर्स के मालिक अफजाल पुत्र अहमद अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि फर्म ने गलत तरीके से कर (आईटीसी) पास किया। राज्य कर अधिकारी के अनुसार एमएस ट्रेडर्स ने 29 जुलाई 2022 को पंजीकरण कराया, लेकिन सर्वे में पता चला कि फर्म का व्यापार स्थल पर कोई अस्तित्व नहीं था और फोन भी नहीं उठाया गया, इस कारण 3 सितंबर 2022 को उसका पंजीकरण रद्द कर दिया गया। अगस्त 2022 में फर्म ने भगवती ट्रेडर्स को 1,22,31,667 रुपये की सप्लाई दिखाकर 22,01,700 रुपये की आईजीएसटी की आईटीसी पास की, जबकि एमएस ट्रेडर्स को कोई इनवर्ड सप्लाई मिली ही नहीं। उधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ल...