लखनऊ, नवम्बर 4 -- प्राइवेट लग्जरी बसों के खिलाफ परिवहन विभाग ने मंगलवार को राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। इस दौरान छह बसों पर जुर्माना लगाते हुए उन्हें सीज कर दिया गया। यह बसें अवैध तरीके से सामान (कॉमर्शियल) ढोते हुए टैक्स की चोरी कर रही थीं। कागजों की कमी और बसों की बॉडी में नियमों का पालन करने पर पांच बसों का चालान किया गया है। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट और लखनऊ-कानपुर रोड पर किसान पथ की सर्विस लेन के पास चेकिंग की गई हैं। इसमें एआर 06 बी 6290 नंबर की बस को सीज करते हुए 47,500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। बस नंबर यूपी 43 टी 9918 पर 36,500, बीआर 28 पी 6088 पर 51,500, यूपी 53 ईटी 6595 पर 60,500, यूपी 81 सीटी 5362 पर 75,000 और ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.