गोपालगंज, अप्रैल 20 -- पटना सीआईबी की टीम ने बिहार-यूपी बॉर्डर पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर छापेमारी कर की कार्रवाई पान मसाला,गुटका,तंबाकू,फर्नीचर,बर्तन आदि लदे ट्रकों को किया जब्त,जुर्माना की कार्रवाई में जुटी टीम फोटो नंबर 100:- बिहार-यूपी बॉर्डर पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर मालवाहक ट्रकों की होती है जांच गोपालगंज,हमारे संवाददाता। पटना से आयी सीआईबी की टीम ने बिहार-यूपी बॉर्डर पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर छापेमारी कर टैक्स चोरी के मामले में 10 ट्रकों को जब्त कर लिया। इन ट्रकों पर पान मसाला,गुटका,तंबाकू,फर्नीचर,बर्तन आदि सामान लदे हुए हैं। अब सीआईबी टीम लदी हुई सामग्री की जांच कर सेल्स टैक्स चोरी मामले में जुर्माना लगाने की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात में ही बलथरी चेकपोस्ट पर छापेमारी की। इस दौरान उत्तरप्रद...