गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राज्यकर विभाग की टीम द्वारा देवरिया में पान मसाला समेत अन्य ट्रेड के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अधिकारी टैक्स चोरी की जांच में दस्तावेजों का मिलान कर रहे हैं। वहीं कई नए ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी चल रही है। टीम गोरखपुर के पान मसाला, सीमेंट से लेकर सरिया कारोबारियों की सूची तैयार कर रही है। एडिशनल ग्रेड टू संजय कुमार के निर्देशन में विभाग के अधिकारी विभिन्न ट्रेड में टैक्स वसूली की निगरानी कर रहे हैं। इसी क्रम में संदिग्ध लेन-देन पर कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मंगलवार को विभाग की एक टीम ने देवरिया में पान मसाला के एक बड़े कारोबारी के ठिकाने पर जांच की गई थी। टीम ने यहां से दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। अब बिक्री और स्टाक को लेकर मिलान की जा रही ...