संभल, फरवरी 16 -- नवीन कृषि मंडी समिति में शनिवार को राजस्व वसूली, गेटपास व आलू की टैक्स चोरी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपनिदेशक प्रशासन विपरण मंडी परिषद अविनाश चन्द्र मौर्य ने ट्रांसपोर्टरों से कहा कि अगर रोड पर कोई भी वाहन बिना गेट पास के मिलता है तो उसके खिलाफ मंडी के शुल्क को लगाकर 10 गुना जुर्माना वसूला जाएगा। वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। साथ ही उन्होंने सचिव को मंडी समिति परिसर में विशेष रूप से साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए। एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए मंडी इंस्पेक्टर रात में अपने अपने क्षेत्र में गुजरने वाले वाहनों को चेकिंग करें। जिससे जो भी वाहन बिना गेटपास के पकड़ा जाता है। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाए। जिससे टैक्स की चोरी को रोका जा सके। बैठक में एसडीएम डॉ. बंदना ...