देवरिया, फरवरी 27 -- देवरिया, निज संवाददाता।टैक्स चोरी कर माल का परिवहन करने के मामले में सहायक आयुक्त प्रभारी सचल दल राज्य कर संघमित्र गौतम के नेतृत्व में टीम ने हेतिमपुर नेशनल हाईवे पर माल लेकर जा रहे ट्रकों की जांच की। इसमें सात ट्रकों पर टैक्स चोरी कर जा रहा 98 लाख रूपये का माल पकड़ा गया। सभी ट्रकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। ट्रकों पर लोड माल के स्वामियों से 40 लाख रूपया जुर्माना वसूलने के बाद उन्हे छोड़ा गया। राज्य कर विभाग की सख्ती और औचक जांच के बाद भी टैक्स चोरी कर माल के परिवहन पर अंकुश नहीं लग रहा है। सबसे अधिक हेतिमपुर नेशनल हाईवे से टैक्स चोरी वाले माल का परिवहन किया जा रहा है। सहायक आयुक्त प्रभारी सचल दल राज्य कर संघमित्रा गौतम, राज्य कर अधिकारी राम रहस्य व मयंक कुमार की टीम हेतिमपुर नेशनल हाईवे पर माल लोड वाहनों के कागाज...