मथुरा, अप्रैल 8 -- मांट। एसडीएम अभिनव जे जैन के निर्देशन में पूर्ति निरीक्षक व मंडी इंस्पेक्टर ने टैक्स चोरी कर ले जाये जा रहे एक ट्रक गेहूं को पकड़ कर 72 हजार रुपया जुर्माना वसूला है। जैन को सूचना मिली थी कि टेंटीगांव खैर रोड पर एक व्यापारी किसानों से गेहूं खरीद कर मंडी टैक्स चुकाए बिना मंडी में बेचने ले जा रहा था। सूचना के बाद पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार और मंडी इंस्पेक्टर खैर योगेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच के बाद 180 कुंटल गेहूं से लदे ट्रक को सुरीर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में व्यापारी सलमान खान को मंडी इंस्पेक्टर ने 72 हजार की मंडी शुल्क की रसीद काट कर दी। आरोपित शुल्क व्यापारी द्वारा जमा किये जाने के बाद ट्रक को मुक्त किया गया। एसडीएम से किसानों से अपील की है कि बिचौलियों के चक्कर मे न पड़ कर अपनी फसल को सरकारी गेहूं खरीद केंद...