हमीरपुर, जून 21 -- भरुआ सुमेरपुर। दिल्ली से आने वाली प्राइवेट बसों से टैक्स चोरी करके प्रतिदिन लाखों रुपए का माल लाकर बाजारों में खपाया जा रहा है। यह सब कुछ अधिकारियों की नाक के नीचे प्रतिदिन हो रहा है। दिल्ली से आधा सैकड़ा बसें प्रतिदिन हमीरपुर, सुमेरपुर, मौदहा, कबरई, महोबा, जसपुरा, पैलानी, बांदा आती जाती है। इन सभी बसों में दिल्ली की बाजार से रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स,दवाइयां के साथ अन्य सामान टैक्स की चोरी करके प्रतिदिन लाया जाता है। प्रतिमाह लाखों रुपए की टैक्स चोरी की जा रही है। शुक्रवार को कस्बे के लक्ष्मीबाई तिराहा के पास ऐसे ही नजारा कैमरे में कैद किया गया। यहां पर बस से इलेक्ट्रॉनिक सामान उतारा जा रहा था। यह सब कुछ वाणिज्य कर विभाग के नाक के नीचे हो रहा है। जबकि हाईवे पर मौजूद रहने वाला विभाग का सचल दल बसों में आने वाले सामान की चोर...