मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। कथित तौर पर फर्जीवाड़ा अंजाम देते हुए जीएसटी की चोरी और आईटीसी (इनकपुट टैक्स क्रेडिट) हड़पकर सरकारी खजाने को चोट पहुंचाने के मकसद से लकड़ी की फर्जी फर्मों ने शतक जड़ दिया है। राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन में लकड़ी का कारोबार कर रहीं बीस और फर्मों की तरफ से गड़बड़ी सामने आने पर जांच के बाद इनके भी फर्जी होने की हकीकत सामने आई है। मुरादाबाद जोन में लकड़ी की ऐसी फर्जी फर्मों का आंकड़ा अब दो सौ पहुंच गया है। मुरादाबाद मंडल में काफी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां होने की सूचनाएं प्राप्त होने के बाद राज्य कर विभाग की तरफ से सघन स्तर पर जांच की गई। जांच में मंडल भर में लकड़ी का कारोबार कर रहीं 180 फर्मों के फर्जी होने की हकीकत सामने आई। जिनमें से 165 फर्मों का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त करा दिया गया और पंद्रह...