कुशीनगर, नवम्बर 17 -- राकेश कुमार गौंड़ पडरौना। सप्लायर का फर्म वजूद में भले न हो, लेकिन टैक्स चुराकर सामग्री मनमाफिक जगह जरुर पहुंचा दी जाएगी। क्योंकि टैक्स चोरी करने और ऐसे लोगों को सह देने के लिए यूपी का सीमावर्ती जिला कुशीनगर काफी मुफीद बन गया है। यहां से यूपी या बिहार में गुड्स (सामग्री) लदी गाड़ियां पार कराने वाले भी ठेकेदार सक्रिय हैं, जिनका इन वाहनों या सामग्री से कोई वास्ता न हो, फिर भी सीमा पार कराने का ठेका ले ले रहे हैं। पिछले दिनों कोयला लदे ट्रक के पकड़े जाने के बाद उस मामले की जांच में यह बात उजागर हुई है। कुशीनगर से होकर गुजरने वाला एनएच-28 देश की राजधानी से पश्चिम बंगाल तक माल ढुलाई और आवागमन का प्रमुख मार्ग है। जनपद के बाद बिहार व उसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा शुरू हो जाती है। इसके अलावा नेपाल देश से लगे क्षेत्रों ...