नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय मूल के स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल ने ब्रिटेन छोड़ने का फैसला किया है और अब वे स्विट्जरलैंड व दुबई में रहेंगे। दरअसल ब्रिटेन में नई लेबर सरकार द्वारा अमीरों पर टैक्स बढ़ाने और 'नॉन-डोम' टैक्स रिजीम खत्म करने का फैसला मुख्य कारण है। विरासत पर लगने वाले टैक्स (इनहेरिटेंस टैक्स) की विशेष चिंता है। यह फैसला ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स के नए बजट से ठीक पहले आया है, जिसमें अमीरों पर और टैक्स लगाने की अटकलें हैं। लक्ष्मी मित्तल लगभग तीन दशक से ब्रिटेन में रह रहे थे और वहां के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल थे। उन्होंने अब यूके छोड़ने का फैसला लिया है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 15.4 अरब पाउंड आंकी गई है और वे ब्रिटेन के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।टैक्स नीतियों में बदलाव द संडे टाइम्स के मुताबिक मित्तल के इस...