मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। कांशीराम नगर व दीनदयाल नगर में भेजे गए हाउस टैक्स के बिल में एरियर लगाने से लोगों में आक्रोश है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि बिल जमा किए जाने के बाद भी बकाया लगाकर इस बार फिर से बिल भेजा गया है। कार्यालय जाने पर कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं। परेशान लोगों ने मजबूरन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। उनका कहना है कि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। वर्ष 2021 से नगर निगम लोगों से टैक्स वसूल रहा है। यहां रहने वाले अतुल अग्रवाल, विनोद गुप्ता, देवेश चौहान, विवेक कुमार का कहना है कि शिकायत की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...