फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- नगर निगम में गुरुवार को एक बार फिर से टैक्स कर्मचारी छकौड़ीलाल की अभद्रता का प्रकरण गरमा गया। पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी से मुलाकात करते हुए कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नगर निगम में महापौर के कक्ष में हुई अभद्रता के प्रकरण को लेकर पार्षदों का फिर से लामबंद होना शुरू हो गया। बाद में उन्होंने नगर आयुक्त से भेंट करते हुए बताया कि अभी तक कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए टैक्स कर्मचारी छकौड़ीलाल के हौंसले बुलंद हैं। पार्षदों का पक्ष सुनने के बाद नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि मामले को लेकर तीन अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। जांच पूरी होते ही रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। नगर ...