मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- जीएसटी की दरों में बदलाव से काफी फायदा होगा। लोगों का धन बचेगा तो वह उसे खर्च करेंगे। खर्च करने से उनके माध्यम से सरकार को भी टैक्स मिलेगा। बाजार में स्टेबिलिटी आएगी। जीएसटी के दो स्लैब से ओवर ऑल अच्छा फायदा होगा। सवाल इस बात है कै कि जब यह दरें लागू होंगी तो बाजार से उपभोक्ताओं तक पहुंचने में माल में मुनाफाखोरी नहीं हो। रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर सीमेंट, कॉपी पेन, और कलपुर्जे तक निगरानी की जरूरत होगी। यह एक चुनौती है कि मुनाफी खोरी रोकी जाए। राज्य कर विभाग इसके लिए सतर्क है। एक धारा के तहत टैक्स कम होने के बाद भी अगर कोई मुनाफाखोरी करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई का प्राविधान है। हम इसके लिए मुस्तैद हैं। मुनाफाखोरी हुई उपभोक्ताओं के साथ अन्याय हुआ तो त्वरित कार्रवाई होगी। मैं बता दूं कि देश में आटो मोबाइल...