नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- त्यौहारी सीजन के मौके पर लागू हुए नए GST 2.0 स्लैब ने कारों को खरीदना आसान बना दिया है। जिसके चलते कारों की सेल्स में रिकॉर्ड उछाल आया है। खासकर मारुति सुजुकी की कारों की सेल्स सबसे ज्यादा रही है। कंपनी ने धनतेरस के दिन ही 41,000 कारें बेच डालीं। इन कारों की लिस्ट में कई ऐसे मॉडल भी शामिल हैं जिन्हें ग्लोबल NCAP में सबसे कमजोर सेफ्टी रेटिंग मिली है। कुल मिलाकर इन कारों को लोहा काफी कमजोर नजर आया। इस लिस्ट में शामिल वैगनआर तो देश की नंबर-1 कार है। बता दें कि वैगनआर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। वैगनआर को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंगमारुति के साथ देश की सबसे पॉपुलर कार वैगनआर की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 म...