बोकारो, अगस्त 26 -- बोकारो । बोकारो शहर के सेक्टर 12 डी0 आवास संख्या 1165 के समीप 23 अगस्त की रात टैक्स कंसल्टेंट अभिषेक प्रताप सिंह ने चचेरे भाई मंधीर सिंह के हाथों खुद पर फायरिंग कराई थी। घटना के उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी आलोक रंजन के साथ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह सुदामा दास व संजय कुमार की एसआईटी ने इस संगीन साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। एसआईटी ने साजिशकर्ता दोनों भाई के साथ घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल, पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। एसपी हरविंदर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टैक्स कंसल्टेंट ने पार्टनर चंभूषण से बकाया रुपया वसूलने के लिए आरोपी भाई के साथ मिलकर संगीन साजिश रची थी। खुद पर भाई के हाथों फायरिंग करवा कर पत्नी के साथ थाने पहुंच...