समस्तीपुर, अगस्त 8 -- रोसड़ा। शहर के नंद चौक स्थित एक टैक्स कंसल्टेंट के कार्यालय पर आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। बीते मंगलवार से चल रही इस कार्रवाई को अब तक करीब 60 घंटे हो चुके हैं। इस दौरान आयकर विभाग की टीम के कई अधिकारी लगातार आते-जाते देखे गए, जिससे पूरे इलाके में हलचल बनी रही। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में आयकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। टैक्स कंसल्टेंट के कार्यालय और आवास के बाहर खड़ी सरकारी गाड़ियों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं और संदेह व्याप्त हैं। चर्चाओं की मानें तो ऑफिस में तैनात साइबर फोरेंसिक टीम लैपटॉप, डेस्कटॉप और सर्वर से डेटा संग्रह करने में जुटी है। टैक्स कंसल्टेंट के कार्यालय में उपयोग किए जा रहे सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारियों और डेटा को भी खंगाला जा रहा है, जिससे...