सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन सहारनपुर के वार्षिक चुनाव में एचके अरोड़ा अध्यक्ष, प्रियांक भारद्वाज महासचिव प्रभात राणा व आरएस माथुर उपाध्यक्ष,संजीव जैन व हरीश भटेजा सचिव और संजय धीमान कोषाध्यक्ष बनाए गए। दिल्ली रोड स्थित जीएसटी भवन सभागार में चुनाव अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा (एडवोकेट) और अनिल गुप्ता (एडवोकेट) द्वारा वार्षिक चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव अधिकारी द्वारा बताया कि सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। एसोसिएशन संरक्षक राकेश जैन और निवर्तमान अध्यक्ष राजेश कपूर द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। संगठन के दो सदस्यों विनय अग्रवा...