गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग की एसआईबी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) ने गुरुवार को राजेन्द्र नगर और खोराबार क्षेत्र में लोहा कारोबारियों के प्रतिष्ठान पर जांच की। टैक्स संबंधी अनियमितता मिलने पर अधिकारियों ने दुकानदार से 22 लाख रुपये जमा कराए। टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर जांच की तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली। ज्वाइंट कमिश्नर उदित नारायण सिंह के नेतृत्व हुई जांच में डिप्टी कमिश्नर आशुतोष पाठक, असिस्टेंट कमिश्नर अमित शास्त्री, राज्य कर अधिकारी रीना मिश्रा शामिल रहीं। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू संजय कुमार ने बताया कि जांच के पूर्व किए गए डेटा विश्लेषण के आधार पर जांच की गई। आगे भी प्लाई, लोहा और मार्बल के कारोबारियों के द्वारा दाखिल रिटर्न की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...