कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, निज संवाददाता। जिला टैक्सेशन अधिवक्ता एसोसिएशन ने एक सूत्री मांग को लेकर 24 सितंबर को कार्यालय आयकर अधिकारी वार्ड-1(15) के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के राजेश अग्रवाल ने बताया कि टैक्स ऑडिट की तिथि बढ़ाने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कर अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल कर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि तिथि का बढ़ाया जाना न केवल अधिवक्ताओं के हित में बल्कि टैक्स पेयर के हित में है। प्रदर्शन में इंद्रजीत सिंहा,दिग्विजय सिंह, मुकेश साह, राजेश अग्रवाल, राजेश वर्मा, चंदेश्वर राय, संदीप अग्रवाल, निवास पांडे आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...