पूर्णिया, मई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।टैक्सी स्टैंड से कचहरी जाने वाली सड़क जर्जर होने से वाहनों से आवाजाही में काफी दिक्कत होती है। यहां तक कि सड़क पर पैदल चलने वाले को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है। इस सड़क से लोग कचहरी, कलेक्ट्रेट, डीटीओ कार्यालय, बहुमंजिला बाजार के लिए गुजरते हैं। स्थानीय अफरोज खान, शंभु प्रसाद, रंजीत सिंह उर्फ गांधीजी,अविनाश कुमार आदि ने बताया कि सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इस सड़क पर से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। बरसात होने पर सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। इस दौरान पैदल चलने वाले लोगों को गड्ढा में गिरने की आशंकाएं बनी रहती है। सबसे अधिक टोटो चालक को इस जलजमाव से गिरने की आशंका बनी रहती है। नगर आयुक्त कुमार मंगलम...