पूर्णिया, फरवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता शहर में स्थित टैक्सी स्टैंड में बने यात्री शेड में बैठने वाला बेंच टूट जाने के कारण बेकार साबित हो रहा है। वहीं लोहा से निर्मित बेंच टूट जाने से लोग हैरान हो गए हैं। विडम्बना है कि लोहा से निर्मित बेंच टूट जाने के बाद भी अब तक किसी ने सुधि नही ली है जबकि तपतपाती उमस भरी गर्मी का मौसम के साथ-साथ बरसात मौसम का आगमन हो रहा है। गर्मी में लोगों को बाहर तपतपाती धूप में यात्री को वाहन का इंतजार करना पड़ेगा। बरसात मौसम के आगमन होने पर लोगों को भींगकर वाहनों की सवारी करनी पड़ती है। थोड़ी खर्च कर ठीक होने वाले इस बेंच की मरम्मत नही होने से लोग मायूस है। यात्रियों ने बताया कि जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी की उदासीनता रवैया के कारण ऐसे हालात हैंं। लोगों ने अतिशीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी ह...