नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में टैक्सी स्टैंड मालिकों की समस्याओं को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भुपिंदर सिंह भुल्लर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान टैक्सी स्टैंड मालिकों ने अपनी परेशानियों को मेयर के सामने रखा। मुलाकात के बाद भुपिंदर सिंह भुल्लर ने मीडिया को बताया कि मेयर ने टैक्सी स्टैंड मालिकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मेयर ने आश्वासन दिया है कि टैक्सी स्टैंड मालिकों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। भुल्लर ने मेयर का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल समय दिया, बल्कि समस्याओं के निदान के लिए तुरंत कार्रवाई का वादा भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि ट...