कौशाम्बी, जून 19 -- सैनी कस्बे से सिराथू, अजुहा, देवीगंज, कड़ा, मूरतगंज आदि जगहों के लिए चलने वाले ऑटो और टैक्सी चालकों की समस्या का समाधान जल्द ही विभागीय अधिकारी निकालेंगे। यह आश्वासन गुरुवार को सैनी चौराहे पर वाहन चालकों के साथ हुई बैठक में पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने दिया। उन्होंने इस दौरान यातायात के नियमों के अनुपालन पर जोर दिया। बैठक के दौरान टैक्सी, ऑटो चालकों की समस्या को सुनते हुए पीटीओ ने सफाई का ध्यान रखने एवं यातायात के नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया। निर्देश दिया कि क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाएं और वाहन में बैठने वाली सवारियों के साथ उचित व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों की समस्या का निदान करने में हर संभव मदद की जाएगी। ड्राइवर क्लीनर ट्रांसपोर्ट श्रमिक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप कुम...