पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- अस्कोट। स्थानीय टैक्सी यूनियन ने क्षेत्र में स्थायी पार्किंग निर्माण की मांग उठाई है। सोमवार को टैक्सी यूनियन के दीपक पन्त ने बताया कि क्षेत्र में स्थाई पार्किंग की व्यवस्था न होने से टैक्सी चालकों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र में बने बस स्टेशन के पास सभी वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा करते हैं, लेकिन रोडवेज की बस आने पर वहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे निपटने के लिए पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करती है। बताया कि क्षेत्र में पार्किंग और शुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने से वाहन चालकों के साथ ही यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टैक्सी चालकों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्थाई टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...