चंडीगढ़, मई 27 -- हरियाणा के पंचकूला में एक कार के अंदर ही मृत मिले 6 लोगों और एक अन्य प्रवीण मित्तल की मौत में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रवीण मित्तल एंड फैमिली पर 20 करोड़ रुपये का कर्ज था। प्रवीण मित्तल हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला के रहने वाले थे। लंबे समय तक वह पंचकूला में ही रहे थे और यहां टैक्सी ड्राइवर के तौर पर भी कम किया था। फिर यहीं से उन्होंने ग्रोथ की और टूर ऐंड ट्रैवल्स का बिजनेस खड़ा किया। फिर वह कारोबार का विस्तार करने में जुटे, लेकिन बिजनेस आगे नहीं बढ़ा। बीते कई सालों में परिवार लगातार कर्ज में डूबता चला गया। हालात यहां तक हो गए कि गुजारे के लिए पैसे नहीं थे और लोन 20 करोड़ तक पहुंच गया। इससे प्रवीण मित्तल और परिवार डिप्रेशन में चला गया। अंत में बच्चों समेत सभी ...