अमरोहा, दिसम्बर 10 -- क्षेत्र में हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को गांव हरियाना निवासी टैक्सी चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 55 वर्षीय राबुल हसन टाटा मैजिक चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। मंगलवार सुबह करीब छह बजे वह रोजाना की तरह घर में खड़ी टाटा मैजिक निकाल रहे थे। इस बीच अचानक ही सीने में तेज दर्द के बाद वह फर्श पर बेसुध होकर गिर पड़े। घबराए परिजन उन्हें आनन-फानन निजी चिकित्सक को दिखाने के लिए दौड़े लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। डॉक्टर के पास लेकर पहुंचने पर हार्ट अटैक से मौत की वजह सामने आई। निराश और हताश परिजन शव लेकर घर लौट आए। चालक की मौत से परिवार में पत्नी मरजीना के अलावा तीन बेटे व तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...