उत्तरकाशी, अगस्त 19 -- उत्तरकाशी के रंवाई घाटी टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन मालिक जनपद में आई भीषण आपदा के चलते आजकल अपने वाहनों का टैक्स और बैंकों से फाइनेंस की गई गाड़ियों की किस्तें लोगों से कर्ज लेकर अदा कर रहे हैं, जिससे विभिन्न टैक्सी यूनियन से जुड़े लोग खासे परेशान हैं। उत्तरकाशी जनपद में पिछले दिनों धराली में आई भीषण आपदा सहित अन्य जगहों पर भारी बरसात से जनपद के विश्व प्रसिद्ध यमनोत्री और गंगोत्री धाम भी खासे प्रभावित हुए हैं। जहां रवांई घाटी की स्थानीय टैक्सी यूनियन की गाड़ियां भी प्रमुख रूप से लगातार यात्रा सीजन में यमनोत्री, गंगोत्री सहित बद्री, केदार की यात्रा पर व्यस्त रहते थे, जो कि यात्रा के बाधित होने पर पिछले कई दिनों से खाली पड़े हैं। कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन पुरोला के अध्यक्ष व प्रदेश मीडिया प्रभारी यशवंत पंवार ने चिंता ...