हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में वाहन पार्क करने पर अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए टैक्सी चालकों ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरपीएफ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। टैक्सी चालकों का कहना है कि यहां पार्किंग का ठेका लखनऊ के ठेकेदार के पास है। लगाया कि टैक्सी चालकों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। टैक्सी चालक विक्रम सिंह अधिकारी ने बताया कि रेलवे की ओर से छोटी कार आदि के लिए 20 रुपये और बड़े टेंपो ट्रेवलर आदि के लिए 50 रुपये प्रति दो घंटा शुल्क निर्धारित किया गया है लेकिन ठेकेदार छोटे वाहन पार्क करने के 30 रुपये और बड़े वाहनों का शुल्क 100 रुपये ले रहा है जबकि पार्किंग शुल्क का सही विवरण, बोर्ड पर भी दर्ज है। इस दौरान चालकों ने चेतावनी देते ह...