देहरादून, अक्टूबर 1 -- आपदा के बाद रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे टैक्सी चालकों को राजपुर के पार्षद सोमेंद्र वोहरा की ओर से राशन वितरित किया गया। इस मौके पर 45 से अधिक चालकों को राशन दिया गया। किंक्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन कार्यालय के समीप पार्षद सोमेंद्र वोहरा की ओर से टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर जगपाल गुसांई ने कहा कि मसूरी में आयी आपदा के कारण व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो रखा है इसमें टैक्सी का व्यवसाय भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है ऐसे में टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्षद सोमेंद्र वोहरा मसूरी विधानसभा में सभी आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर आपदा पीड़ितों की परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं व उनकी जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं। इसी कड़ी में टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया गया। किंक्रेग...