अररिया, फरवरी 24 -- जोगबनी स्टेशन पर नेपाली टैक्सी चालक पर मनमानी की शिकायत जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों नेपाली नंबर की गाड़ी चालक की कथित मनमानी से रेल यात्री खासकर महिला यात्री काफी परेशान हैं। टैक्सी चालकों की जबरन खींचतान से दूर दराज से आए यात्री परेशान है। इस तरह के मामले नित्य देखे जा रहे है। रेल प्रशासन पर मूकदर्शक बनने का आरोप है। इन गाड़ियों से तस्करी की भी शिकायत मिली है। हाल ही में नेपाल पुलिस ने जोगबनी से रानी नेत्र अस्पताल जा रही एक मारुति वैन से 20 लाख रुपये मूल्य के लेंस जब्त किए, जिन्हें मरीज के कंबल के भीतर छिपाया गया था। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से नेपाली नंबर की टैक्सियों की मनमानी रोकने, स्टेशन पर सख्त निगरानी रखने और अवैध तस्करी पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग...