बागेश्वर, सितम्बर 11 -- बागेश्वर। टैक्सी चालकों ने यातायात पुलिस पर जबरन हजारों रुपये का चालान काटने का आरेप लगाया है। नाराज चालकों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय टैक्सी चालकों को छूट देने की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा है। टैक्सी चालक गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यातायात पुलिस उन्हें जबरन परेशान करने में लगी है। टैक्सी चालकों के लिए सरयू पुल से बिलौना स्टेशन तक जाने से रोका जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...