अमरोहा, नवम्बर 23 -- परिवहन विभाग का अनाधिकृत यात्री वाहनों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। शनिवार को एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा और पीटीओ सुधीर सिंह के नेतृत्व में हाईवे पर जोया फ्लाईओवर से ब्रजघाट तक व जोया फ्लाईओवर से मुरादाबाद बॉर्डर तक अभियान चलाया गया। इस दौरान सवारी बैठाकर टैक्सी के रुप में दौड़ रहे नौ वाहनों को मौके पर पकड़कर सीज किया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी वाहन ब्रजघाट पुलिस चौकी, रोडवेज बस स्टैंड गजरौला व रोडवेज बस स्टैंड अमरोहा और डिडौली कोतवाली में खड़े कराए गए। इसके अलावा बिना हैलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, विपरीत दिशा में वाहन चलाने और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने आदि में भी 47 चालान किए गए। एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान प...