रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर। टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और चालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने संगठन को बदनाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। ऊधमसिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, टैक्सी मालिकों और टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन कर एआरटीओ नवीन सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ऊधम सिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत सोसाइटी है, जो टैक्सी व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा, उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने, प्राइवेट गाड़ियों के अवैध संचालन को रोकने और सरकार के राजस्व की सुरक्षा के उद्देश्य से गठित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...