हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात जागरुकता कार्यक्रमा का आयोजन होग रहा है। प्रभारी यातायात द्वारा "यातायात माह" के तहत तालाब चौराहा पर नुक्कड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर टैक्सी, टैम्पो, ई-रिक्शा चालकों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। रविवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव द्वारा "यातायात माह-2025" के तहत तालाब चौराहा पर नुक्कड सभा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिसकर्मी, टैक्सी, टैम्पों, ई-रिक्शा चालक एवं आने-जाने वाले लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। सभी से यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। ...