बागपत, नवम्बर 26 -- टीडीएस रिफंड की देरी को लेकर टैक्स पेयर्स की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। सीए के यहां चक्कर लगाने से लेकर लोग गूगल पर भी सवालों के जवाब तलाश रहे हैं। इस बार दो माह से अधिक हो चुका है आईटीआर दाखिल किए हुए, लेकिन जिन टैक्सपेयर्स को अभी तक टीडीएस रिफंड नहीं हुई है, वे काफी परेशान है। सीए के यहां चक्कर लगाने से लेकर ये टैक्सपेयर्स गूगल की मदद लेकर सवालों के जवाब जानने का प्रयास कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि उनका रिफंड कब मिलेगा और प्रोसेसिंग इतनी धीमी क्यों चल रही है? हाई-वैल्यू और रेड-फ्लैग्ड रिफंड क्लेम की जांच ने पूरे प्रोसेस को धीमा कर दिया है। सीए सौरभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कई रिटर्न में गलत डिडक्शन, मिसमैच और रेड-फ्लैग्ड दावे सामने आए थे। इन्हीं की जांच की वजह से पूरा प्रोसेस धीमा चल रहा है। मिली जानकारी ...