शामली, सितम्बर 22 -- शामली के झिंझाना में रोटन गांव में बनने जा रहे वेस्ट यूपी के पहले टैक्सटाइल पार्क में नवंबर में होने वाली पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर निवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। भूमि आवंटित होने के साथ ही तीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। पीपी मॉडल के तहत बनाए जा रहे इस पार्क में इन तीनों ने 27 फीसदी भूमि लेने की औपचारिका पूरी कर ली है। इस पार्क में 17 औद्योगिक इकाइयां स्थापित होनी है। जिले में झिंझाना क्षेत्र में हथकरघा विभाग के अंतर्गत पीपी मॉडल के 726 करोड़ में बनाए जा रहे टेक्सटाइल पार्क में बिजली एवं लोक निर्माण विभाग दोनों को कार्य शुरू करना है। बिजली विभाग ने खंभे, ट्रांसफार्मर और बिजली लाइन लगाने के लिए एक करोड़ 41 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया है। इसे हथकरघा विभाग की ओर कानपुर निदेशालय को...