शामली, अप्रैल 26 -- शामली में नया टैक्सटाइल पार्क का शुभारंभ एवं सेमीनार का आयोजन किया गया। डीएम अरविंद कुमार चौहान एसपी रामसेवक गौतम व सहायक आयुक्त टैक्सटाइल आदि ने संयुक्त रूप से टैक्सटाइल पार्क का शुभारंभ किया। इस दौरान शामली, पानीपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों के उधमियों ने भाग लिया। इस दौरान टैक्सटाइल पार्क की उपल्ब्धियां और उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। झिंझाना क्षेत्र के रोहन में गांव के जंगल में शासन ने टैक्सटाइल पार्क को स्वीकृति प्रदान की है। पीपी मॉडल पर टेक्सटाइल बिजनेस डाइजेस्ट के सीईओ रवि भूषण अरोड़ा पार्क विकसित का रहे है। इस पार्क में टैक्साइल उद्योग से जुड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जायेगी। शुक्रवार को शामली कैराना रोड स्थित एक रेस्टारेंट में पार्क शुभारंभ किया गया। मुख्य अति...