अमरोहा, सितम्बर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित मई 2016 में स्वास्थ्य विभाग में भर्ती होकर लैब टैक्नीशियन अर्पित करीब साढ़े छह साल तक हसनपुर सीएचसी पर तैनात रहा। इस दौरान उसने करीब 46 लाख रुपये वेतन लिया। इसके बाद वह लखनऊ से मिले स्थानांतरण आदेश पर आठ अगस्त 2023 को बदायूं चला गया। तत्कालीन निदेशक पैरामेडिकल एसी त्रिपाठी के आदेश पर 403 एक्स-रे टेक्नीशियनों की प्रदेश के अस्पतालों में नियुक्ति की सूची जारी की गई थी। सूची में केवल एक अर्पित सिंह का नाम है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर एक ही अर्पित सिंह के नाम उसके पिता के नाम और जन्म तिथि पर शामली, रामपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, बलरामपुर और बदायूं में नौकरी कर रहे हैं। इनमें एक अर्पित सिंह ने जिले में भी करीब साढ़े छह साल नौकरी की थी। इस दौरान उसने करीब 46 ...