लखीसराय, जुलाई 1 -- चानन। निज संवाददाता चानन थाना क्षेत्र के मानपुर मुख्य सड़क स्थित तालाब में टैक्टर पलटने से चालक छोटू कुमार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलिया निवासी सिंघेष्वर यादव उर्फ सिंघो यादव के 30 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया। घटना सोमवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। घटना के बाद टैक्टर मालिक व चालक के परिजन में आपसी सुलह कर ममाला सलटा लिया गया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की अहले सुबह मननपुर बाजार से हरवंषपुर की ओर जा रहे टैक्टर के चालक ने मानपुर गेट पार करते ही अपना संतुलन खो दिया, जिस वजह से टैक्टर सड़क किनारे तालाब में पलटी मार दी। तालाब में पानी भरा रहने से चालक की दम घुटकर मौत हो गई। इस तरह की घटना से सभी लोग मर्माहत है। किसी को इस तरह की घटना पर यकीन नहीं हो रहा था। घटना की स...